प्रेस मीडिया| साइटमैप
श्रीमान श्रीमहन्त महेश्वरदास जी
श्रीमान श्रीमहन्त महेश्वरदास जी

आप अलमस्त साहेब पद्धति के महन्त हैं। आप का गुरुस्थान तिलहर उदासीन आश्रम (शाहजहांपुर, उ०प्र०) है। आप करूणा से समन्वित नवनीत के समान वात्सल्यपूर्ण हृदय से युक्त, परमोदार, धीर-गंभीर, अचित्य चित्त से परिपूर्ण ‘‘यथा नाम तथा गुण’’ से समायुक्त तथा सर्वसद्गुण सम्पन्न हैं। आपका संस्था के प्रति अपूर्व योगदान रहा है जो प्रशंसनीय है।